मेरठ, अप्रैल 7 -- सामूहिक विवाह में 40 कन्याओं को मिला जीवनसाथी सामूहिक विवाह में 40 कन्याओं को मिला जीवनसाथी मेरठ। दलित समाज विकास समिति द्वारा रविवार को समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों की बेटियों के लिए गढ़ रोड स्थित बुद्धा गार्डन में सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। समिति ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पे बैक टू सोसाइटी के संदेश को आत्मसात करते हुए 40 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जिन 40 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ, उनमें से आठ ऐसी हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं। 18 कन्याओं के सिर पर पिता का साया नहीं है और 6 कन्याओं के सिर पर मां का साया नहीं है। शेष 8 कन्याओं के पिता गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और आर्थिक ...