हमीरपुर, नवम्बर 25 -- राठ, संवाददाता। शहर के बीएनवी मैदान में चार ब्लॉक के 380 से अधिक वर-वधू ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में नए जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में अधिकारियों की अनदेखी से खाने पीने में लूट मच गई। विवाह सम्मेलन की मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी रही। कस्बे के मैदान वीएनबी इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि सरकार द्वारा बड़े स्तर पर एक छत के नीचे बेटियों की शादी कराई जा रही है। इससे फिजूल खर्ची नहीं होती और गरीबों को बड़ी राहत मिलती है। सम्मेलन में राठ, सरीला, गोहांड, और मुस्करा ब्लॉक के 407 बर-वधू पंजीकृत थे। जबकि 380 से अधिक वर वधू ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाकर अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्म का साथ निभाना का वादा किया। पुरोह...