रामपुर, मार्च 8 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सैदनगर और शाहबाद ब्लाक के 350 जोड़ों का विवाह हुआ। विवाह संपन्न होने के बाद अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का यह आयोजन सैदनगर ब्लाक में तमन्ना वेंकट हाल व शाहबाद ब्लाक में पटवाई के वाटिका रिजार्ट में संपन्न हुआ था। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख, बीडीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। नव दंपतियों को खुशहाल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में सरकार एक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...