मऊ, दिसम्बर 14 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज विकासखंड क्षेत्र के लाड़नपुर स्थित बापू इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 308 जोड़े परिणय सूत्र में बध गए। वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। इस आयोजन में मुस्लिम समाज के आठ जोड़े भी शामिल हुए। जिन्हें मौलवी द्वारा निकाह कराया गया। नवदंपतियों को उपहार सामग्री भी प्रदान की गई। साथ ही सभी जोड़ों के सुखद और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की गई। आयोजन स्थल पर महिलाओं के मंगलगान से उत्सव जैसा माहौल रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिससे समाज में बराबरी और सम्मान की भावना ...