बगहा, अप्रैल 15 -- नरकटियागंज। नगर के प्लस टू हाई स्कूल परिसर में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह में 15 जोड़े वर वधु एक दूसरे के हमराही बने।सामूहिक विवाह में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों महिला पुरुषों ने सभी जोड़ो को उनके दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। वही केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ,वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार,सभापति रीना देवी,उपसभापति पूनम देवी आदि ने भी सभी जोड़ो से मिलकर उन्हें गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह को लेकर आयोजन समिति द्वारा विद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...