प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। शहर के चिलबिला स्थित सभागार में रविवार को मौर्य बंधुत्व क्लब की ओर से समाज के 12 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक इंजीनियर राम अचल मौर्य, राम सजीवन मौर्य, बब्बू ,रमाशंकर मौर्य ,विशाल मौर्य, अंकुर, राजेंद्र कुमार मौर्य विधायक सदर, पूर्व विधायक राजकुमार पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे। विवाह को आचार्य डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य और प्रयागराज से आए हुए भंते की ओर से बौद्ध रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में आयोजन में समाज की महिलाएं भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...