आजमगढ़, नवम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में समाज कल्याण विभाग की तरफ से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 21 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इसमें 550 जोड़े एक साथ सात फेरे लेंगे। प्रशासनिक स्तर पर समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं। इनमें गृहस्थी बसाने के लिए साठ हजार रुपये, वैवाहिक उपहार सामग्री के लिए 25 हजार रुपये और कार्यक्रम के आयोजन के लिए 15 हजार प्रति जोड़े की दर से खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएम सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने के लिए आनलाइन पोर...