महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- अड्डा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार के मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी एवं समृद्ध वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। नवदम्पतियों पर पुष्प वर्षा कर वर-वधू जोड़ों का अभिनन्दन किया गया। सामूहिक विवाह के लिए कुल 361 जोड़ों का पंजीकरण हुआ था। इनमें से 272 जोड़ों का उनके रीति-रिवाज के अनुसार शादी कराई गई। पंडाल में मंगल गीत गूंजते रहे। शहनाई बजती रही। इस अवसर पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों क...