गजरौला (अमरोहा), फरवरी 22 -- यूपी के अमरोहा में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामाने आया है। यहां शादी करने के लिए तीन बच्चों का बाप भी पहुंच गया। उसने युवती संग शादी की और अतिथियों से आशीर्वाद भी लिया। विवाह संपन्न होने पर अधिकारियों को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आननफानन सीडीओ ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के साथ ही दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश जारी किया। शनिवार को शहर के शिव इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 233 जोड़ों की शादी होनी थी। 33 जोड़े शादी के लिए यहां नहीं पहुंचे थे जबकि 200 जोड़ों की शादी उनके पारंपरिक रीति रिवाज संग संपन्न कराई गई। इस बीच एक युवती का होने वाला दूल्हा जब शादी समारोह में नहीं पहुंचा तो युवती के परिजनों ने तीन बच्च...