चंदौली, मई 24 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नार्थ और महिर्ष वाल्मिकी सेवा संस्थान की ओर से शु्क्रवार को देवखत में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें वनवासी क्षेत्र के आठ कन्याओं का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के साथ गांव के पंचदेव मंदिर परिसर में कराया गया। विवाह अनुष्ठान आचार्य पं. विजय बिहारी पांडेय ने कराया। इस मौके पर विधायक कैलाश आचार्य, एसडीएम आलोक कुमार एवं अन्य उपस्थित लोगों ने उपहार देकर वर वधू को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया। नौगढ़ बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा परिसर से रथ पर सवार होकर के दूल्हा के साथ बैण्ड बाजों की धुन पर बाराती नाचते गाते हुए महर्षि बाल्मीकि सेवा संस्थान देवखत पहुंचे। जहां पर आयोजक समिति की ओर से बारात का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पंचदेव मंदिर पर विधि-विधान और धूमधाम से शाद...