नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बिसरख ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के मंडप में नौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इनमें अनुसूचित जाति के चार, अन्य पिछड़ा वर्ग के दो, सामान्य वर्ग के एक तथा अल्पसंख्यक वर्ग के दो जोड़े शामिल थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विवाह प्रमाण-पत्र और पंजीकरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। सभी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पोर्टल पर आवेदन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...