औरैया, दिसम्बर 11 -- ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे दूल्हे समेत पांच लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सभी लोग सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को चिचौली स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के गांव मठीपुरा, बढ़पुरा निवासी उपेन्द्र के 25 वर्षीय पुत्र अंकित की शादी गुरुवार को ककोर के तिरंगा मैदान में होनी थी। शादी में शामिल होने के लिए अंकित अपने रिश्तेदारों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर ककोर की ओर रवाना हुआ था। पहली बाइक पर अंकित के साथ 28 वर्षीय सतीश बाबू पुत्र कमलेश निवासी अजबपुर, बढ़पुरा इटावा तथा 21 वर्षीय कंचन पुत्री शिवराम सिंह...