जौनपुर, मार्च 11 -- जौनपुर। संयुक्त श्रीमाली महासभा के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चार जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक आरके पटेल, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह और अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे। सामूहिक विवाह समारोह को पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार संपन्न कराया गया। मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालू ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा, यह पहल समाज में एक नई सोच को जन्म दे रही है। आभार राष्ट्रीय संयोजक राजेश माली ने जताया। राष्ट...