हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर/राठ, संवाददाता। वायरल वीडियो के आधार पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में गुरुवार को प्रकाशित हुई खबर 'अपनी ही शादी में चिप्स के पैकेट लेकर भागा दूल्हा' का असर हुआ। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट तलब कर ली। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राठ ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मोहित कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 121 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर खाने-पीने की चीजों की लूटपाट करने वालों की शिनाख्त करने में लगी हुई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि राठ के बीएनवी डिग्री कॉलेज के मैदान में 25 नवंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। 403 जोड़ों की शादियां कुशलता पूर्वक संपन्न हुई थीं। वर-कन्या पक्ष से...