हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। सामूहिक विवाह सम्मेलन में खाने-पीने का सामान लूटने वालों पर गुरुवार को अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में गुरुवार को वायरल वीडियो के आधार पर प्रकाशित खबर 'अपनी ही शादी में चिप्स के पैकेट लेकर भागा दूल्हा' का बड़ा असर हुआ। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट तलब कर ली। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर खाने-पीने की चीजों को लूटने वालों की शिनाख्त कर रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि राठ के बीएनवी डिग्री कॉलेज के मैदान में 25 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन था। कार्यक्रम निपटने के बाद जब विभागीय कर्मचारी बचे हुए खाने-पीने की चीजें समेट रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्व चिप्स व अन्य खाने-पीने की चीजों में छीना-झपटी करने लगे। इसका कुछ लोगों ने वीडियो ब...