मिर्जापुर, जून 4 -- हलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक अनोखा मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दूजे के होने के बाद दूल्हे के परिजन दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे, लेकिन दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे की ओर से गहने तथा कपड़े व अन्य सामान नहीं लाए गए थे। यह घटना हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव की है। सोमवार की रात बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिना दुल्हन के घर वापस लौटना पड़ा। सोनगढ़ा गांव निवासी पप्पू कोल ने अपनी बेटी का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत भटवारी गांव में मार्च माह में हलिया के महादेव निवासी रघुनाथ के पुत्र श्याम उर्फ सोनू से किया था। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बाद फिर से शादी की रस्म पूरी करने के लिए दोबारा सोमवार को विवाह की तिथि निर्धारित की गई। शादी के बाद दूल...