गढ़वा, अप्रैल 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया गढ़वा अंतर्गत संचालित बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया I सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में 51 जोड़े एक-दूजे के हुए। विवाह कार्यक्रम का प्रारंभ अवधूत प्रियदर्शी राम जी बाबा की ओर से परम पूज्य कीना राम जी और अवधूत भगवान राम जी का पूजन और माल्यार्पण के साथ किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार, एसडीओ संजय कुमार, सामूहिक विवाह के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एमके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। वैवाहिक कार्यक्रम की शुरूआत सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। बाहर से आए विद्वान पंडितों के वै...