प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, संवाददाता।चौरसिया समाज सेवा ट्रस्ट और अखिल भारतीय चौरसिया युवा महोत्सव की ओर से रविवार को कटरा स्थित राम वाटिका में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चौरसिया समाज के 11 जोड़ों ने सात फेरे लिए। गीत, संगीत से सजे भव्य समारोह में जयमाल के बाद मंडप में वैदिक विधान से मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक रस्में निभाई गईं। विवाह से पूर्व धूमधाम के साथ बारात रामवाटिका पहुंची। वर-वधू दोनों पक्ष की महिलाओं और चौरसिया समाज की महिला मंडली की ओर से मांगलिक गीत की प्रस्तुति की गयी। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया, किन्नर अखाड़ा की कल्याणी नंद गिरि, अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया और अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। किन्नर अखाड़ा और चौरसिया समाज की ओर से वर-वधू को गृहस्थी की सामग्री और उपहार भेंटकर सुखमय ज...