लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में खीरी जिले में नई पहल शुरू की गई है। वर व वधू को डबल बेड फोल्डिंग दी जाएगी। साथ ही वधू की विदाई के समय बैना भी दिया जाएगा। बैना की टोकरी में पांच किलो लड्डू के अलावा सूखे मेवा भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी है उनके लिए पार्लर की व्यवस्था समारोह स्थल पर की गई है। हाथों में मेहंदी सजाने के साथ ही मेकअप भी कराया जाएगा। इसके अलावा बर्तन स्टैंड की भी व्यवस्था सीडीओ ने कराई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार एक लाख रुपए खर्च करती है। इसमें 25 हजार रुपए की सामग्री वर व वधू को दी जाती है। इस सामग्री में दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री के साथ ही बेडशीट, गद्दा, चादर दी जाती है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने इसके साथ ही अब फोल्डिंग डबल बेड की भी व्यवस्था कराई है। ...