अमरोहा, फरवरी 20 -- हसनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी के करीब 20 दिन बाद मायके का निवासी युवक विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले गया। शिकायत पर आरोपी के ताऊ ने विवाहिता के पिता के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती की शादी बीती 25 जनवरी को नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज मैदान में आयोजित हुए सामूहिक विवाह समारोह में मुरादाबाद जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि बीती 15 फरवरी को मायके का निवासी युवक विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले गया। पिता ने बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जब विवाहिता के पिता ने आरोपी के ताऊ से इस बाबत शिकायत की, तो उन्होंने गाली-ग...