बलिया, नवम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 17 ब्लॉकों और नौ निकायों से करीब 760 लोगों ने आवेदन किया है। चार नगर पंचायतों से फिलहाल एक भी फार्म नहीं आये हैं। इसको लेकर अफसरों ने निकायों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है। शासन की ओर से इस साल सामूहिक विवाह के लिए 1390 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा है। आला अधिकारियों की ओर से सभी निकायों और ब्लॉकों के अफसरों को पात्र लाभार्थियों को चिन्ह्त कर फार्म भरवाने के निर्देश दिये गये हैं। हालांकि काफी प्रयास के बावजूद 17 ब्लॉकों और नौ निकायों से अब तक केवल 760 आवेदन ही आ सका है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बैरिया ब्लॉक से 12, बांसडीह से 17, बेलहरी से 23, बेरूआरबारी से 23, चिलकहर से 51, दुबहड़ से 24, गड़वार से 42, हनुमानग...