प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- प्रतापगढ़। जिला उमरवैश्य समाज सभा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह के सम्बंध में पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष गुलाबचंद उमरवैश्य की अध्यक्षता में हुई। इसमें सामूहिक विवाह का आमंत्रण पत्र व स्मारिका का विमोचन किया गया। समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि सामूहिक विवाह 24 नवंबर को होगा। पहले परिचय सम्मेलन में आठ जोड़े चयनित किए गए हैं। दूसरा परिचय सम्मेलन 25 अक्तूबर को चिलबिला धर्मशाला में होगा। संचालन महामंत्री मदन लाल उमरवैश्य व आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष कैलाश मैनेजर ने किया। बैठक में अजय कुमार, विश्वनाथ, रामजी पट्टी, मदनलाल, जवाहरलाल, श्रीराम महुली, हनुमान प्रसाद, दीपक सभासद, पवनेश, डॉ. श्याम, राकेश मेडौली, कैलाश, महादेव, जीत लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...