अंबेडकर नगर, सितम्बर 14 -- अम्बेडकरनगर। प्रभाावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी तीन नवंबर को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को आठ और जोड़ों ने पंजीकरण कराया। बसखारी स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर इसके पूर्व भी आठ जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शरद यादव ने बताया कि अब तक कुल 16 वैवाहिक जोड़ों ने अपना पंजीकरण फार्म जमा किया है। तीसरी पंजीकरण की तिथि 28 सितंबर निर्धारित की गई है। इस दौरान प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अमित कुमार, मोहम्मद कलाम, जावेद राइन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अहमद, पवन कुमार, सूरज सोनी, पवन जयसवाल, हिमांशु सोनी, मोहम्मद अहमद अंसारी, गप्पू चौधरी, मोहम्मद अहमद अंसारी, सूरज मद्धेशिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आगामी तीन नवंबर को सर्वधर्म सामूहिक...