लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में फर्जीवाड़ा मामले में शासन ने जिला समाजकल्याण अधिकारी रामजनम को निलंबित कर दिया है। पटल सहायक सौरभ गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले में 1791 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य देते हुए सरकार ने बजट जारी कर दिया। लापरवाही के बीच देर से टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई तो ऐसी फर्म को टेंडर दे दिया गया जिसका टर्नओवर मानकों पर पूरा नहीं है। इस लापरवाही पर सीडीओ ने जिला समाजकल्याण अधिकारी व पटल सहायक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। सीडीओ ने बताया कि समाजकल्याण अधिकारी रामजनम को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में रामपुर की गीत गोविन्द फर्म का टेंडर फाइनल कर दिया। इसकी शिकायत हुई तो जांच के लिए सीड...