गढ़वा, फरवरी 17 -- गढ़वा। कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित 351 कन्याओं के सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए संस्था के सचिव विकास माली ने रविवार को मां गढ़ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक विवाह समारोह 19 फरवरी को दानरो नदी के छठ घाट पर संपन्न होगा। उक्त आयोजन की सफलता के लिए शहरभर में भिक्षाटन कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों का सहयोग प्राप्त हो सके। विकास माली ने आम जनता से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि गढ़वा जिला में आयोजित यह सामूहिक विवाह इतिहास रचेगा। समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। विवाह के दिन वर-वधु को आशीर्वाद देने अवश्य आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...