घाटशिला, फरवरी 23 -- बहरागोड़ा।7 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर रविवार को बहरागोड़ा स्थित डॉ गोस्वामी के आवास परिसर में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ईश्वर की कृपा तथा जनता के आशीर्वाद से बहरागोड़ा में लगातार 9 वीं वार गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है। 7 मार्च को अलग-अलग जाति व समाज के 20 जोड़ी वर-कन्यायें विवाह के बंधन में बंधेंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह वस्तुत: सामाजिक उत्सव का रुप ले चुका है। जरुरतमंद एवं गरीब माता-पिता को फाल्गुन मास की प्रतीक्षा रहती है। सामूहिक विवाह समारोह में हजारों लोग बेटियों को आशीर्वाद देने पधारते हैं जो अभूतपूर्व ...