हरदोई, नवम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाताद्ध गांधी भवन में शनिवार देर शाम वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 14 नवंबर को संस्थापक प्रबंध न्यासी ए.के. चतुर्वेदी के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। ट्रस्ट की परंपरा के अनुसार, पुण्यात्मा ए.के. चतुर्वेदी की स्मृति में हर वर्ष हाई स्कूल स्तर पर दिव्यांग छात्र/छात्रा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 10,000 की सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। इसके लिए गठित कमेटी ने इस बार चार नामों का चयन कर कार्यकारिणी को सौंपा है। इसी प्रकार, पुण्यात्मा शोभना चतुर्वेदी की स्मृति में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में हरदोई का नाम रोशन किया हो। समिति ने इस वर्ष आठ नामों का स...