लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 896 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के साथ वर व वधू को दी जाने वाली उपहार सामग्री आपूर्ति के लिए चयनित फर्म के पहले दिए गए सैम्पल जांच में मानकों पर खरे न उतरने पर रिजेक्ट कर दिए गए। फर्म ने दुबारा ब्रांडेड कंपनियों की सामग्री शामिल कर सैम्पल दिए। यह जांच में पास हो गए हैं। अब आयोजन की तैयारी तेजी से चल रही है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि बैग की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली उसको बदलने का निर्देश दिया गया है। सामूहिक विवाह में वर-वधू को दिए जाने वाले सामग्री के सैंपलों की जांच की गई। बैग को छोड़कर कुकर, वाटर कूलर, पंखा, कपड़े सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के होने के कारण सीडीओ की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी ने पास कर दी। करीब 15 दिन प...