एटा, नवम्बर 2 -- एटा, रविवार को राजकीय इंटर कालेज एटा मैदान पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम वर-वधू एक-दूज के हो गये। जिनको पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नव वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने आशीर्वाद प्रदान किया है। उनके उज्जवल जीवन की कामना की है। रविवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कालेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, जिला ग्राम विकास अभिकरण (डीआरडीए) परियोजना निदेशक सुरेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिनेश कुमार वश...