पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। फरवरी और मार्च में सामूहिक शादी समारोह में विवाह कराने वाले पुरोहितों को अब तक उनका 7.30 लाख का भुगतान नहीं मिला। पुरोहितों ने विभाग और फर्म संचालकों के चक्कर लगाने के बाद डीएम से गुहार लगाई है। रामलीला काली मंदिर के महंत पंडित मुनेंद्र कुमार मिश्रा राहुल मिश्रा निवासी छत्रपति शिवाजी कॉलोनी बरहा समेत सुदेश मिश्रा, अंकित मिश्रा आदि ने डीएम को शिकायत में बताया कि 80 पुरोहितों और सहयोगियों ने 13 फरवरी को 1283 और 20 मार्च को 347 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया था। इसमें फैजाबाद की फर्म संचालक मनीष जायसवाल और जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने प्रति विवाह धनराशि तय की थी। शासन की तरफ से फर्म को भुगतान कर दिया गया। आरोप है कि विवाह कराने वाले पुरोहितों का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार भुगतान के लिए चक...