मथुरा, नवम्बर 6 -- प्रजापति विकास समिति द्वारा आयोजित 20 वां सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन महाविद्या कालोनी स्थित रामलीला ग्राउंड में संपन्न हुआ। समारोह में 20 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामवीर सिंह गोला रहे, जबकि समारोह के अध्यक्ष हरिओम गोला (सर्राफ, कोयंबटूर) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कमला देवी एवं रमेश चंद्र प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में समिति के पदाधिकारियों, समाज के वरिष्ठजनों, अतिथियों एवं हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। समिति द्वारा कन्याओं को गृहस्थ जीवन हेतु आवश्यक वस्त्र, आशीर्वाद व सामग्री भी भेंट की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, राष्ट्री...