बदायूं, नवम्बर 27 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवदंपत्तियों के विवाह कराये जायेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार 27 नवंबर को नवदंपत्ति एक-दूजे के हो जायेंगे और सात जन्मों के फेरे लिये जायेंगे। अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। भोजन से लेकर दान-दहेज की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। बुधवार को शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर तैयारियां की गई हैं। यहां आज 27 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम किया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा के द्वारा सभी पंजीकृत जोड़ों को लेकर विभागीय तैयारियां कराई गई हैं। यहां आज फिंगर प्रिंट के साथ हाजरी लगेगी। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठेंगे। बता दें कि यहां आज 338 जोड़ों के विवाह क...