मऊ, फरवरी 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बरामदपुर डिग्री कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। इस आयोजन में विद्वतजनों के मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ 233 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने वर-वधू को उपहार देने के साथ ही आशीर्वाद दिया। साथ ही उपस्थित महिलाओं की ओर से गाए गए मंगलगीत से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के 35 जोड़े, विकास खण्ड दोहरीघाट के 33 जोड़े, विकास खण्ड रतनपुरा के 29 जोड़े, विकास खण्ड-फतहपुर मण्डाव के 27 जोड़े, नगर पालिका और नगर पंचायत के 23 जोड़े, विकास खण्ड-रानीपुर के 22 जोड़े, विक...