बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज चार पर फ्लायर ------ भव्य आयोजन नगर भवन के पार्क में अलग-अलग ग्यारह मंडप बनाये गये थे विवाह समारोह में बुलाए गए थे भोजपुरी के कई मशहूर कलाकार फोटो संख्या- 22, कैप्सन- गुरुवार को नगर भवन में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देते बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी, संदेश विधायक राधाचरण सेठ व आयोजनकर्ता मिथिलेश पाण्डेय। बक्सर, कार्यालय संवाददाता। शहर के नगर भवन में गुरुवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। पहले से निर्धारित ग्यारह जोड़ियों की शादी के लिए नगर भवन के पार्क में अलग-अलग कुल ग्यारह मंडप बनाये गये थे। स्टेशन रोड स्थित नगर भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस मौके पर कई मशहूर कलाकारों को बुलाया गया था। सबों ने उपस्थित हजारों लोगों को गीत-संगीत के म...