आगरा, दिसम्बर 8 -- अखिल भारतीय स्वर्णकार जनजागृति एसोसिएशन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 28 जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। कालिंदी विहार स्थित कृष्णा गार्डन में आयोजित सामूहिक विवाह में बड़ी संख्या में समाजसेवी, शहर के गणमान्य नागरिक और नवविवाहितों के परिजन मौजूद रहे और नवदम्पत्तियों को नए जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देने और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी आरंभ करने के लिए आवश्यक सामग्री भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। लाभान्वित परिवारों ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग के बिना विवाह संपन्न कराना उनके लिए कठिन था। विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम में आकर स्व...