बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शहनाई 6 दिसंबर को बजेगी। इस बार यह कार्यक्रम शहर के स्नेहा गार्डन मैरिज होम में होना निर्धारित हुआ है। समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह को सफल बनाने और शासन के लक्ष्य को पूरा करने पर पूरा जोर है। अभी तक विभाग को सिर्फ 351 आवेदन ही पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। जबकि शासन का लक्ष्य 769 शादियां कराने का है। लेकिन विभाग की सुस्ती के चलते अभी तक सत्यापन का काम भी लंबित पड़ा हुआ है। इधर आवेदनों की संख्या में इजाफा नही हो रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदनों कि गहनता से जांच करने के बाद ही लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...