प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में गुरुवार को जिले के 343 जोड़े एक दूजे के हो गए। इसमें 333 युवक युवतियों का हिंदू रीति रिवाज से पुरोहितों ने विवाह कराया गया और 10 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया। सामूहिक विवाह में शामिल युवक युवतियों के रिश्तेदारों का मनोरंजन करने के लिए आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दूसरे चरण में गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए जिले के आठ विकास खंड और निकाय से कुल 362 जोड़ों को आमंत्रित किया गया था लेकिन समारोह में 343 युवक-युवतियां ही पहुंचे। इसमें 333 हिंदू और 10 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। इसके अलग प्रशासन की ओर से अलग अलग व्यवस्था कराई गई थी। हिंदू जोड़ों ने पुरोहित के व...