कन्नौज, नवम्बर 21 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के डीएन इण्टर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 140 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 18 जोड़े मुस्लिम समुदाय के व 122 हिन्दू समुदाय के जोड़े ने अपने-अपने धर्म के अनुसार एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। भाजपा विधायक एवं जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर विदाई दी। शुक्रवार को कस्बे के डीएन कॉलेज में मुख्यमंत्री योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 140 नवदंपत्ति जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर एक साथ जीवन जीने का संकल्प लिया। 122 जोड़ों ने हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार साथ फेरे लेकर दांपत्य जीवन में बंधने का संकल्प लिया। दूसरी तरफ 18 जोड़ों ने मुस्लित रीति-रीवाज के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। सामूहिक विवाह को सम्पन्न कराने के लिए भ...