देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिय, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजकीय आई.टी.आई., देवरिया के परिसर में बुधवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कुल 280 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 264 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ, जबकि 16 मुस्लिम जोड़ों का निकाह धार्मिक परंपराओं के अनुरूप कराया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि पहले जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता था, तो माता-पिता चिंतित हो जाते थे। दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के कारण वे अपने बच्चों के पालन-पोषण पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते थे। हमारे मुख्यमंत्री की सोच है कि विवाह जैसे शुभ अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता दी ...