रामपुर, अक्टूबर 15 -- रामपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारी कर ली गई है। नवंबर माह में सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों के विवाह संस्कार पूरे किए जाएंगे। विभाग को इस वर्ष 510 जोड़ों के विवाह कराने हैं, इसके सापेक्ष दो हजार आवेदन आ चुके हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इस वर्ष से बदलाव हुआ है। इस वर्ष सरकार प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च करेगी। पूर्व में यह धनराशि 51 हजार रुपये थी। इसके अलावा इस बार जोड़ों की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी लगाई जाएगी, जिससे योजना में फर्जी वाड़े को रोका जा सके। समाज कल्याण विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 510 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब दो हजार आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। विभाग की ओर से इन आवेदनों को सत्यापन क...