बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज यानि शनिवार को शहर में स्थित स्नेहा गार्डन मैरिज होम में परंपरागत तरीके से शादी और निकाह के रश्में अदा की जाएंगी। सुबह के 11 बजे से वेदी पर मंत्रों की गूंज के बीच युगल सात बचनों को लेकर फेरे लेंगे। कुरान की आयतों के कबूल-कबूल की रश्म पूरी होगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से पहले दिन यानी पांच दिसंबर को 102 जोड़ों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं। उसी के अनुरूप दहेज और बारात के स्वागत की तैयारी की गई है। मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल शुक्रवार को ने तैयारियों का जायजा लिया। जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी दहेज के सामान और अन्य प्रबंध की समीक्षा में जुटे रहे। हांलाकि शासन से मिले लक्ष्य को पूरा करने में व...