बदायूं, फरवरी 29 -- बदायूं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं। कुल 827 जोड़ों का एक दूसरे का होना है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह बदायूं क्लब, दातागंज, सहसवान, अंबियापुर ब्लॉक में आयोजित हैं। बिसौली विधानसभा के विवाह मदन लाल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित है।सभी स्थानों पर सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू हो गया है। बदायूं क्लब में जगत, कादरचौक, सालारपुर और वजीरगंज ब्लॉक की शादियां करायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अतिथि बतौर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं एवं अफसर भी मौजूद हैं।विवाह कार्यक्रम में पुरोहित द्वारा विवाह संपन्न कराया जा रहा है।नव विवाहितों जोड़ों के लिए उपहार की व्यवस्था भी की गयी है एवं खाने पीने की व्यवस्था की गयी है।

ह...