मेरठ, नवम्बर 6 -- राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से सात नवंबर को शहीद स्मारक पर विशेष आयोजन होगा। इस उत्सव अभियान के अंतर्गत सात नवंबर को होने वाले सामूहिक वंदे मातरम कार्यक्रम के लिए बुधवार को कार्यक्रम स्थल शहीद स्मारक का भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने टीम के साथ जायजा लिया। उनके साथ महानगर महामंत्री महेश बाली, नरेन्द्र उपाध्याय, अंकित सिंघल, पार्षद प्रवीन अरोड़ा आदि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं के अनुसार सात नवंबर को शहीद स्मारक पर वंदे मातरम का सामूहिक गान कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...