मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। रामगंगा विहार आरएसडी एकेडमी में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के मंडलीय युवा उत्सव के प्रतिभागियों ने रंग जमा दिया। सामूहिक लोक नृत्य, पारंपरिक गीत, कविता-कहानी लेखन, पेंटिंग, डिक्लेमेशन की प्रतियोगिताएं कराई गईं। विज्ञान के नवीनतम प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। शुभारंभ में आरएसडी एकेडमी के प्रशासक मयंक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ.शेफाली सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कहा, सुरक्षा और अनुशासन को समर्पित विभाग के कर्मचारियों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों ने जीवंत प्रस्तुति से रोमांच पैदा कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी भगवान दास ने प्रतिभागियों का हौसला ...