रुडकी, अक्टूबर 10 -- नगर में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ का पूजन किया। थाली बदलने की रस्म अदा करने के साथ पारंपरिक गीत भी गाए। बुजुर्ग महिलाओं ने करवाचौथ की कथा सुनाई। नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित नारंग निवास में सुहागिनों ने श्रद्धा व उत्साह से करवाचौथ मनाया। इस अवसर पर नारंग निवास पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजन सम्पन्न हुआ। सभी सुहागिनों ने व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना की और पारंपरिक गीतों के साथ पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में नीलू नारंग, श्वेता नारंग, संगीता बजाज, गुलशन, मनीषा, रेनू, वंदना आहूजा, हीना आहूजा, निर्मल आदि उपस्थित रहीं। वहीं दूसरी ओर मोहल्ला राजपूताना में करवा चौथ के पर्व पर पूर्व सभासद राजकुमार दुखी एवं आदित्य शर्मा के निवास पर करवा चौथ का सामूहिक पूजन हुआ। जिसमें रेन...