मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के हर गांव-टोले में सामूहिक रूप से बालिकाओं के लिए सुरक्षित खेल मैदानों की व्यवस्था हो। पढ़ाई के साथ ही सुरक्षित खेलने का वातावरण भी बेटियों को मिले। इसकी मांग हजारों महिलाओं ने उठाई है। इसको प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार कर सरकार को भेजा जा रहा है। जिले में अब तक एक लाख से अधिक महिलाएं महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं। इन सभी ने बेटियों के लिए सुरक्षित खेल मैदान का मुद्दा उठाया है। इन दिनों जिले के गांवों में सुबह से लेकर शाम तक उत्सवी नजारा है l गांव की हर पगडंडियों से लेकर सड़क तक ग्रामीण महिलाओं का हुजूम देखने को मिल रहा है। ये वे महिलाएं हैं जो राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की सफलता और नए हुए कार्यों और नीतियों के क्रियान्वयन के लिए एकत्रित हो रही हैं l राज्...