रांची, फरवरी 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में नई उत्पाद नीति एक अप्रैल से लागू होनी है। विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि नई व्यवस्था बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करेगी। राज्य में किसी व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि छोटे-छोटे समूह बनाए स्थानीय मूलवासियों, आदिवासियों व विस्थापितों को शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा, ताकि रोजगार का सृजन हो सके। मंत्री ने कहा कि राज्य में आलोचकों की कमी नहीं है, लेकिन इस नीति पर 16 मार्च तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जो सुझाव आएंगे, उस पर विचार किया जाएगा। मंत्री ने दावा किया कि नई उत्पाद नीति से राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 3500 से 4000 करोड़ का लक्ष्य रखा जाएगा। वर्तमान में यह आंकड़ा 2700 के आसपास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...