मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। विष्णुपुर बघनगरी स्थित भगवान परशुराम मंदिर प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद की बैठक हुई। इसमें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी, सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार आयोजन तथा संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। परिषद के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा संत ने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के आदर्श पुरुष हैं, जिन्होंने अन्याय, अधर्म और शोषण के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में सद्भाव, शिक्षा, संस्कार और एकता को बढ़ावा देना है। बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेशभर से कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भाग लेंगे। गणेश राय, पारस मिश्रा, अजय मिश्रा, नवीन कुमार मिश्रा, उमाशंकर मिश्र, अरुण कुमार चौधरी, चंद्रशेखर प...