प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर सोमवार को अग्रसेन अग्रवाल समाज की ओर से 18 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। जीरो रोड स्थित अग्रवाल इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गयीं। इस अवसर पर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि सामूहिक यज्ञ धार्मिक आस्था का ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का सशक्त माध्यम है। अग्रसेन महाराज के आदर्श समाज को सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि संजीव अग्रवाल, डॉ. डीके अग्रवा, डॉ. निकुंज अग्रवाल ने विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन समाज की परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखने का एक प्रयास है। इस मौके पर हुए भंड...