मुरादाबाद, फरवरी 16 -- डिलारी के गांव में 16 फरवरी देर रात शौच को गई किशोरी को गांव के ही तीन युवकों ने कार से अगवा कर जंगल में रेप किया। बाद में दुराचारी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल में छोड़कर चले गए थे। पुलिस ने रहटामाफ़ी निवासी रोहित, पिंसू और आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के साथ ही बयान दर्ज कराए गए। उधर अभी तक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई है। उधर एक अन्य बलात्कार की घटना में पीड़िता को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के नेता डिलारी थाना परिसर पहुंचे। आरोप है कि एसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। भाकियू भानु संगठन के मंडल उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन सैफी व इरफान अली एडवोकेट तहसील अध्यक्ष व राहील ब्लॉक उपाध्यक्ष डिलारी भारतीय किसान यूनियन के कई कार्यकर्ताओं क...